Kotigobba 3 Film
Kotigobba 3 Film Release date update |
तो फाइनली दोस्तों रिलीज होने जा रही है साउथ की एक और बड़ी मूवी जिसका नाम होने वाला है कोटिगोब्बा 3 जी हां दोस्तों आप में से काफी लोग इस मूवी का वेट कर रहे थे तो आपके इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है और आज मैं आपको इस वीडियो में बताने वाला हूं कि यह मूवी आपको कब और कहां देखने को मिलने वाले हैं तो सारी जानकारी के लिए इस वीडियो को लाइक करके आखिर तक जरूर देखना।
Kotigobba 3 Film Details
तो दोस्तों कोटिगोब्बा 3 जोकि एक एक्शन थ्रिलर मूवी होने वाली है जिसके लीड रोल में आप साउथ के सुपरस्टार पिक्चर सुदीप और मैडोना सेबेस्टियन जैसे सुपरस्टार को देख पाओगे वही अगर बात करें इस फिल्म के बजट की
तो खबरों की मानें तो इस मूवी का बजट 70 करोड़ के आसपास होने वाला है तो आप सोच सकते हैं की कितनी बेहतरीन मूवी होने वाली है और इस मूवी में हमें कितने हाई लेवल के सीन भी देखने को मिलने वाले हैं।
Kotigobba 3 Film Story
वहीं अगर बात करें इस मूवी की स्टोरी की तो यह मूवी आधारित है एक ऐसे व्यक्ति पर जोकि इंटरनेशनल मुजरिमों के पीछे पड़ा होता है और एक- एक को चुनकर के मारता है लेकिन साथ ही साथ वो दुनिया को एक खतरनाक वायरस से बचाना चाहता है
जिसके आगे की कहानी जानने के लिए आपको पूरी मूवी देखनी होगी तो इस मूवी के अंदर हमें बहुत ही जबरदस्त स्टोरी देखने को मिलने वाली है। साथ ही साथ हमें हाई लेवल के एक्शन सीन भी देखने को मिलने वाले हैं।
Kotigobba 3 Film Release Date
वहीं अगर बात करें इस मूवी की रिलीज डेट की तो उससे पहले आप हमें कमेंट करके जरूर बताना कि आप में से कौन-कौन इस मूवी की रिलीज होने का वेट कर रहा था और आपने कोटिगोब्बा 3 पहले से ही कोटिगोब्बा दो और कोटिगोब्बा वन देखी है या नहीं देखी आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताना।
और अगर बात करें इस मूवी की रिलीज डेट की तो मैं आपको बता दूं इस मूवी की रिलीज डेट कंफर्म हो चुकी है और यह मूवी आपको 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में देखने को मिलने वाली है जबकि रिलीज के कुछ दिनों के बाद यह मूवी आपको ऑडिटी प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी...
तो जैसे ही यह मूवी ओटीटी प्लेटफार्म पर अवेलेबल होगी तो हम आपको नेक्स्ट वीडियो में सूचित कर देंगे। जिसके लिए आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब करके रखना और बेल वाले आइकन को दबा देना ताकि साउथ की कोई भी मूवी रिलीज हो तो आपके पास नोटिफिकेशन पहुंच जाए।